मथुरा। योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को यमुना किनारे एक आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में देश के कई संतों की उपस्थिति में केंद्र सरकार के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि गाय को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने से पूर्व ही यह जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ऐसा करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भरपूर जनसमर्थन मिलेगा।
रामदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वह गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाएं और गंगा-यमुना को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर उनमें व्याप्त गंदगी को दूर करें।