अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में आज दशहरा के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। जोड़ा फाटक के पास रावण जलाया जा रहा था जहां रेलवे ट्रैक के पास भारी भीड़ जमा होकर रावण दहन का कार्यक्रम देख रही थी। तभी अचानक दोनों ओर से ट्रेन आ गयी और देखते ही देखते 50 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। लोगों की भीड़ पर ट्रेन चढ़ गयी जिससे 60 लोगों की मौत होने की अब तक खबर है। बताया जा रहा है कि ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी।
घटना में बड़ी संख्या में लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गये हैं। चश्मदीदों ने बताया कि यह मंजर 1947 से भी ज्यादा वीभत्स था जब किसी के हाथ तो किसी के पैर यहां वहां कटे हुए पड़े हुए हैं।
कुछ लोगों ने स्थानीय विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के रुख पर गुस्सा जताया जो वहां का भयानक मंजर देखकर तुरंत भाग गईं। नवजोत कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी हैं। लोगों ने मौके पर सिद्धू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब रेलवे ट्रैक के पास 300 के करीब लोग जमा थे।