राष्ट्रीय पोषण मिशन में उत्तराखंड को मिले पुरस्कार

देहरादून। उत्तराखंड में बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार के प्रयासों को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने भी सराहा है। मंत्रालय ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत उत्तराखंड को अलग-अलग श्रेणियों में तीन स्वर्ण पदक से नवाजा है।

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्य ने शुक्रवार को विधानसभा में बाल विकास विभाग की समीक्षा के बाद पत्रकारों से यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों व महिलाओं को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है। उन्होंने बताया कि कुपोषण से लड़ने को चल रहे अभियान को केंद्र ने भी सराहा है।

रेखा आर्य केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय पोषण मिशन पुरस्कार के तहत राज्य को तीन श्रेणियों में स्वर्ण पदक से नवाजा है। इनमें आशा, आंगनबाड़ी व एएनएम में समन्वय के लिए जाटव मोहल्ला काशीपुर (ऊधमसिंहनगर) को गोल्ड मेडल से नवाजा गया है।

इसके अलावा लीडरशिप के लिए ऊधमसिंहनगर की सुपरवाइजर मुजसिम रहमान और कार्ययोजना तैयार करने के लिए समेकित बाल विकास योजना (आइसीडीएस) की टीम को स्वर्ण पदक प्रदान किया है। पैनिक बटन की लांचिंग जल्द राज्यमंत्री आर्य ने यह भी भी बताया कि प्रदेश में महिला सुरक्षा से संबंधित ‘पैनिक बटन’ योजना को नवरात्र के दौरान ही लांच किया जाएगा। इसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *