वाशिंगटन-नयी दिल्ली। अमेरिका ने आज हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत, इंडोनेशिया तथा आस्ट्रेलिया जैसे देशों के लिए कई नई पहल शुरू करने की घोषणा की। ये पहल डिजिटल अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों से संबंधित हैं।
वाशिंगटन से हिंद प्रशांत व्यापार मंच की समीक्षा को संवाददाताओं से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए विदेश मंत्री के वरिष्ठ नीति सलाहकार ब्रायन हुक ने कहा कि विदेश मंत्री इस क्षेत्र में आर्थिक संपर्क का विस्तार करने को कई कदमों की घोषणा करने जा रहे हैं।
विशेष रूप से भारत के लिए क्या होगा, इस सवाल पर हुक ने कहा, ‘‘मैं अभी वित्तपोषण के आंकड़े का खुलासा नहीं कर सकता। हम बात को लेकर काफी रोमांचित हैं कि विदेश मंत्री कई कदमों की घोषणा करने जा रहे हैं और उनका लाभ भारत को भी मिलेगा।’’