टीम मंगलवार सुबह बुडापेस्ट रवाना होगा जहां टूर्नामेंट से पहले अनुकूलन शिविर लगना है। फोगाट बहनों में सिर्फ रितु ही टीम में है। गीता और बबिता ने ट्रायल में भाग नहीं लिया जबकि एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश की कोहनी में चोट है। महिला टीम के मुख्य कोच कुलदीप मलिक ने कहा, ‘‘हम टूर्नामेंट के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। लड़कियों ने अपनी तकनीक पर काफी मेहनत की है और एशियाई खेलों के बाद हमें अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद है।’’ पुरूष फ्रीस्टाइल टीम के कोच जगमिंदर सिंह ने कहा, ‘‘हम कुछ पदक जरूर जीतेंगे लेकिन संख्या नहीं बता सकता। हमारी तैयारी अच्छी है और अनुकूलन शिविर का फायदा मिलेगा।’’
फ्रीस्टाइल: संदीप तोमर (57 किलो), सोंबा तानाजी गोगने (61 किलो), बजरंग पूनिया (65 किलो), पंकज राणा (70 किलो), जितेंदर (74 किलो), सचिन राठी (79 किलो), पवन कुमार (86 किलो), दीपक (92 किलो), मौसम खत्री (97 किलो), सुमित (125 किलो), जगमिंदर सिंह (मुख्य कोच)।
ग्रीको रोमन: विजय (55 किलो), ज्ञानेंदर (60 किलो), गौरव शर्मा (63 किलो), मनीष (67 किलो), कुलदीप मलिक (72 किलो), गुरप्रीत सिंह (77 किलो), हरप्रीत सिंह (82 किलो), मनजीत (87 किलो), हरदीप (97 किलो), नवीन (130 किलो), कुलदीप सिंह (मुख्य कोच)