सोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन से परमाणु निरस्त्रीकरण और अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच दूसरे शिखर सम्मेलन पर चर्चा के लिये अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ प्योंगयोंग रवाना हो गए हैं। पोम्पिओ ने तोक्यो से उत्तर कोरिया के लिये उड़ान भरी। तोक्यो उनकी यात्रा का पहला पड़ाव था।
यहां से वह उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया और चीन जाएंगे। पोम्पिओ ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘अगला पड़ाव चेयरमैन किम से मुलाकात के लिये प्योंगयोंग है। हम अमेरिकी राष्ट्रपति और चेयरमैन किम के बीच की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिये काम जारी रखेंगे।’’
समझौते की रूपरेखा तैयार हो रही है। तोक्यो की उड़ान के दौरान पोम्पिओ ने कहा कि उनका लक्ष्य शांति की तरफ बढ़ते हुए अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच ‘‘पर्याप्त विश्वास विकसित’’ करना है। पोम्पिओ ने कहा, ‘‘इसके बाद हम अगली शिखर वार्ता की भी तैयारी में हैं।’’ उन्होंने हालांकि किसी नतीजे पर पहुंचने की बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
अमेरिकी कूटनीतिज्ञ ने कहा, ‘‘मुझे इसमें संदेह है कि हम अभी इसे हासिल कर लेंगे लेकिन दोनों देशों के लिए विकल्प विकसित करने शुरू किये हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति और चेयरमैन किम की मुलाकात कब होगी। हो सकता है कि हम इससे ज्यादा कुछ हासिल करें।’’ ट्रंप और किम के बीच जून में सिंगापुर में मुलाकात हुई थी।