पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

देहरादून। प्रदेश में उड़ान (उड़े आम आदमी) योजना के तहत पिथौरागढ़-देहरादून व पिथौरागढ़-पंतनगर हवाई सेवा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। इसके लिए अब केवल डीजीसीए (महानिदेशक, नागरिक उड्डयन कार्यालय) से लाइसेंस मिलने का इंतजार किया जा रहा है। पिथौरागढ़ के नैनीसैनी हवाई अड्डे को इसके लिए दुरुस्त कर दिया गया है।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने इसके लिए डीजीसीए के अधिकारियों का दौरा कराकर सभी कमियों को दूर भी कर लिया है। विभाग की मंशा सात अथवा आठ अक्टूबर को इस योजना को शुरू करने की है। गौरतलब है कि सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है। इस दिन प्रधानमंत्री देहरादून में इनवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई महत्वाकांक्षी उड़ान योजना को प्रदेश में भी लागू किया जाना है।

प्रथम चरण में प्रदेश सरकार पिथौरागढ़-देहरादून और पिथौरागढ़-पंतनगर के बीच इस हवाई सेवा को शुरू करने की तैयारी में जुटी है। हैरीटेज एविएशन कंपनी इस हवाई मार्ग पर नौ सीटर हवाई जहाज चलाएगा। इस हवाई सेवा को शुरू करने में सबसे अधिक समस्या अभी तक नैनीसैनी एयरपोर्ट को दुरुस्त करने की थी। दरअसल, डीजीसीए की ओर से किसी भी हवाई मार्ग को लाइसेंस जारी करने के लिए कुछ मानक बनाए गए हैं। इस हवाई सेवा को शुरू करने से पहले डीजीसीए ने 29 बिंदुओं पर यूकाडा का ध्यान आकर्षित करते हुए इनमें इंगित कमियों को दूर करने को कहा था।

इसे देखते हुए यूकाडा ने यहां सुरक्षा, अग्निशमन, तकनीकी क्षमता आदि को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया है। इस पूरे कार्य में तेजी इसलिए भी की जा रही है ताकि इस हवाई सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों कराया जा सके। विभाग की मंशा इस हवाई सेवा को सात या आठ अक्टूबर तक संचालित करने की है। इस संबंध में अपर सचिव नागरिक उड्डयन आर राजेश कुमार का कहना है कि नैनीसैनी हवाई अड्डे को तकरीबन तैयार कर लिया गया है। अब इंतजार केवल डीजीसीए से लाइसेंस मिलने का है। जैसे ही डीजीसीए से लाइसेंस मिलेगा, यह हवाई सेवा शुरू करा दी जाएगी। विभाग की मंशा सात अथवा आठ अक्टूबर को यहां से हवाई सेवा शुरू करने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *