तारिक अनवर थामेंगे कांग्रेस का दामन

मुंबई। राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शरद पवार द्वारा पक्ष लिए जाने के बाद एनसीपी के संस्थापक नेताओं में से एक तारिक अनवर ने पार्टी को अलविदा कह दिया। इसी के साथ अनवर ने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, बीती रात को पार्टी ने कहा कि उसके अध्यक्ष शरद पवार ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट नहीं दी है। पार्टी की तरफ से यह बयान ऐसे समय आया है जब पवार ने टिप्पणी की है कि लोगों को सौदे में प्रधानमंत्री की मंशा पर कोई संदेह नहीं है।

शरद पवार के इस बयान से बेहद नाराज तारिक अनवर ने कहा कि राफेल सौदे में पूरी तरह से लिप्त पीएम मोदी अभी तक खुद को पाक साबित नहीं कर पाए हैं। वहीं, फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांद के बयानों से यह साफ हो गया है कि राफेल डील मामले में घोटाला हुआ है। हालांकि, अनवर ने आगे कहा कि शरद पवार का व्यक्तिगत रूप से मैं काफी सम्मान करता हूं लेकिन इस मुद्दे पर उनके बयान से आहत हुआ हूं। इसी वजह से मैंने यह कदम उठाया। हालांकि, खबरें आ रही है कि तारिक अनवर कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *