ऋषिकेश। एससी एसटी एक्ट के विरोध में उक्रांद कार्यकर्ताओं ने यमकेश्वर तहसील के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा गया। उक्रांद का प्रदर्शन प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ता यमकेश्वर तहसील पहुंचे।
इस दौरान शांति भट्ट ने कहा कि सनातन की बात करने वाली भाजपा सरकार सवर्ण समाज को जातियों में बांटने का कार्य कर रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार के इस एक्ट का उक्रांद विरोध करती है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस एक्ट में बदलाव नही करती तो उक्रांद इससे विरोध में जन आन्दोलन करेगी। यह कानून दो समाजों के बीच द्वेश पैदा करने वाला कानून है। देश से लेकर राज्य में सभी इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इस कानून के खिलाफ पूरे देश व राज्यों में जन आक्रोश पैदा हो गया है।
इस मौके पर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने वालों में उक्रांद के यमकेश्वर विधानसभा प्रभारी, सीपी भट्ट, ब्लॉक अध्यक्ष (युवा) भूपेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी रूप जखमोला, जिला महामत्री आशीष रतूड़ी, वरिष्ट नेता महिपाल पयाल, क्रान्ति कपरवाण, अखिल केष्टवाल, अमित देवरानी, हर्ष मोहन बड़ोला, गंगा रतूड़ी, कैलाश चन्द्र, कमल किशोर शर्मा, प्रदीप बड़ोला, विकास बड़ोला आदि मौजूद थे।