लंदन। ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे ने शुक्रवार को कहा कि यूरोपीय संघ द्वारा उनकी ब्रेग्जिट योजना को खारिज कर देना स्वीकार्य नहीं है और साथ ही उन्होंने माना कि वार्ता में ‘‘गतिरोध’’ आ गया है।
मे ने डाउंनिंग स्ट्रीट से टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में कहा, ‘‘विस्तृत स्पष्टीकरण और जवाबी प्रस्ताव दिए बगैर किसी दूसरे पक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर देना स्वीकार्य नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें यूरोपीय संघ से जानने की जरुरत है कि असल मुद्दे क्या है और उनके विकल्प क्या हैं ताकि हम उन पर चर्चा कर सकें।’’