मुंबई। मंटो फिल्म के शुक्रवार को जारी किये जाने के पहले ही दिन इसकी स्क्रीनिंग रद्द किये जाने से फिल्म निर्माता नंदिता दास “बेहद निराश” हैं। फिल्म मंटो को शुक्रवार को जारी किया गया । अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म में प्रसिद्ध उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो की भूमिका निभाई है, लेकिन मल्टीप्लेक्स श्रृंखला के पीवीआर सिनेमा को “तकनीकी गड़बड़ी” के कारण सुबह का शो रद्द करना पड़ा।
नंदिता ने ट्वीटर पर लिखा, “बेहद निराश … छह साल का काम और कई लोगों के सामूहिक इरादे और प्रतिबद्धता की परिणति आज सुबह होनी थी।’’ पीवीआर ने प्रशंसकों और निर्देशक को आश्वासन दिया कि समस्या के समाधान के लिए काम किया जा रहा है और वह जल्दी ही फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू कर देंगे।
पीवीआर ने ट्वीटर पर लिखा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण, फिल्म ‘मंटो’ के शो को आज सुबह रद्द कर दिया गया । हालांकि, हम कभी नहीं चाहते हैं कि आप एक अच्छी फिल्म देखने से वंचित रह जायें। हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को जल्दी आप तक लेकर आयें।’’