अमृतसर। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार शाम को स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने करजई को यहां सूचना केंद्र में सिखों के धार्मिक ग्रंथ, शॉल और स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति भेंट की।
मीडिया से बातचीत में करजई ने कहा कि अफगानिस्तान में हिंदू और सिख समुदाय बड़े स्तर पर व्यापार और कारोबार संबंधी गतिविधियों में शामिल हैं। अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने की उनकी इच्छा थी।
करजई ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। सिंह ने करजई को युद्धग्रस्त देश को कूटनीतिक सहायता और सहयोग देने का आश्वासन दिया