हैकिंग के जरिये छह करोड़ डॉलर की चोरी

तोक्यो। जापान में हैकिंग की एक घटना में करीब 6.7 अरब येन (छह करोड़ डॉलर) की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर ली गयी। आभासी मुद्रा विनिमय बाजार की एक संचालक कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।जाएफ नामक आभासी मुद्रा विनिमय बाजार की संचालक कंपनी टेक ब्यूरो ने कहा कि उसके सर्वर में अवैध तरीके से सेंध लगाकर पैसे का हस्तांतरण कर लिया गया।

गौरतलब है कि जापान आभासी मुद्राओं के कारोबार का प्रमुख केंद्र है। जापान में करीब 50 हजार दुकानें बिटकॉइन में लेन-देन करती हैं। टेक ब्यूरो ने जारी बयान में कहा, ‘‘हम अवैध तरीके से किये गये इस दखल की विस्तृत जानकारी नहीं दे सकते हैं क्योंकि यह एक अपराध है और हम पहले ही संबंधित प्राधिकरणों से जांच का अनुरोध कर चुके हैं।’’

कंपनी ने कहा कि चोरी हुई मुद्राओं में बिटकॉइन, मोनाकॉइन ओर बिटकॉइन कैश शामिल है। उसने कहा, ‘‘हम ऐसे कदम उठाएंगे जिससे उपभोक्ताओं के पैसे से छेड़छाड़ नहीं हो सके।’’कंपनी ने कहा कि उसे प्रमुख शेयरधारक फिस्को समूह से वित्तीय मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *