अधर में लटका हज़ारों छात्रों का भविष्य

देहरादून। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि ने सेमेस्टर परीक्षाएं मई महीने में आयोजित की थीं, लेकिन अभी तक कई सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। जिससे बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए के डीबीएस, एसजीआरआर और डीएवी के तीन हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अगले सेमेस्टर में दाखिले से वंचित हैं। इससे नाराज डीबीएस के छात्रों ने क्रमिक अनशन तक शुरू कर दिया है।

एसजीआरआर के प्राचार्य प्रो.वीए बौड़ाई का कहना है कि बीए, बीएससी एवं बीकॉम तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परिणाम लंबित हैं। इतना ही नहीं, स्पेशल बैक पेपर देने वाले कई छात्रों के परिणाम में अनुपस्थिति दर्शाई गई है। कुछ छात्रों को शून्य दिया गया है। यह त्रुटि भी विवि की है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। उधर, डीबीएस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी ने जल्द परिणाम घोषित न होने की स्थिति में भूख हड़ताल शुरू करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *