वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि अमेरिका अपने चुनावों में किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा। ट्रंप ने यह बात एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कही जिसमें अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप या हस्तक्षेप करने का प्रयास करने वाली विदेशी संस्थाओं के खिलाफ प्रतिबंध लगाने के अलावा अन्य तरह की कार्रवाई शुरू करने का प्रावधान है।
जैसा कि मैंने साफ कर दिया है कि अमेरिका अपने चुनावों में किसी भी तरह के विदेशी हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।”उन्होंने बताया कि शासकीय आदेश में खुफिया समूहों और अन्य संघीय एजेंसियों से अमेरिका में होने वाले हर चुनाव के बाद उसमें विदेशी हस्तक्षेप के दायरे का आकलन करने को कहा गया है। अगर अमेरिका यह निर्धारित करता है कि विदेशी हस्तक्षेप हुआ है तो शासकीय आदेश में उसके खिलाफ तेज, उग्र और आनुपातिक प्रतिक्रिया देना सुनिश्चित किया गया है।