मुंबई। जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार जिन्हें सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उनकी हालत अब स्थिर है। अभिनेता की पत्नी एवं अदाकारा सायरा बानो ने गुरुवार को बताया था कि उन्हे निमोनिया हुआ है। 95 वर्षीय अभिनेता को बुधवार को उपनगरीय बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
‘लीलावती अस्पताल’ के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने ‘कहा, ‘‘वह आईसीयू में हैं लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है। उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार आया है। डॉक्टर जांच कर रहे हैं और उनका इलाज जारी है। उनकी हालत सामान्य है और हम उनकी प्रगति से काफी खुश हैं।’’
दिलीप कुमार के भतीजे फैसल फारूकी ने सबसे पहले उनके बीमार होने की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की थी। ‘‘बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग’’ दिलीप कुमार को आज भी ‘राम और श्याम‘, ‘अंदाज’, ‘आन’, ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’ आदि फिल्मों में उनके अभिनय के लिए सराहा जाता है।