देहरादून। वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू ने तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस को रोका। इस दौरान चालक शराब के नशे में पाया गया। जिसपर सीपीयू ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, दिलाराम चौक मामूर सीपीयू टीम के सुनील सती और सहकर्मी नरेंद्र सिंह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि घंटाघर की तरफ से दिलाराम चौक की ओर एक रोडवेज बस बड़ी ही तेज रफ्तार से आ रही है। जिसपर सीपीयू कर्मियों ने बस को रुकवा दिया। उन्होंने चालक का एल्कोमीटर से परीक्षण किया।
परीक्षण में पुष्टि हुर्इ कि चालक शराब के नशे में है। पूचताछ में चालक ने अपना नाम जितेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बालावाला बताया। जिसके बाद सीपीयू ने उसे गिरफ्तार कर नजदीकी थाना डालनवाला में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि, बस को पुलिस लाइन रेसकोर्स में दाखिल किया गया। आपको बता दें कि इस बस ने दिल्ली जाना था।