न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया तैनात करेंगे विमान

वेलिंगटन (न्यूजीलैंड)। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को कहा कि वे उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के मद्देनजर तीन समुद्री गश्त विमान जापान भेज रहे हैं। जापान अपतटीय क्षेत्र में एक पोत से दूसरे पोत को किए जाने वाले तेल के स्थानान्तरण पर नजर बनाए हुए है। इनमे कथित तौर पर उत्तर कोरिया का पोत शामिल है। इससे संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम पर लगाए प्रतिबंधों को उल्लंघन होता है।

न्यूजीलैंड के रक्षा मंत्री रॉन मार्क ने एक बयान में कहा कि वह प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाली उत्तर कोरियाई की गतिविधियों, विशेषकर पोत से पोत के बीच होने वाले स्थानान्तरण से निपटने के लिए साथियों के साथ मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर पाइने ने कहा कि उत्तर कोरिया पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बनाने के लिए उनका देश दो ओरियन विमान तैनात करेगा।

पाइने ने कहा, ‘‘प्रतिबंधों को लागू करने और परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए ठोस कदम उठाने के मद्देनजर उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने साथियों के साथ काम करना जारी रखेगा। स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र हमेशा ऑस्ट्रेलिया की प्राथमिकता रहेगा। न्यूजीलैंड भी एक ओरियन विमान तैनात करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *