करनाल। हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस ने नौकरी मांग रहे एक व्यक्ति का कथित तौर पर तिरस्कार करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की आलोचना की। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने अपने टि्वटर हैंडल पर खट्टर का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मुख्यमंत्री करनाल निवासी एक व्यक्ति को झिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। खट्टर करनाल से विधायक हैं।
खट्टर 22 जुलाई को करनाल में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। वहां टी पी अरोड़ा नाम के एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री को नौकरी दिलाने का उनका वादा याद दिलाया जो उन्होंने दो साल पहले उसके घर के दौरे के समय किया था। उस वीडियो में व्यक्ति खट्टर को ‘वादा’ याद दिलाते दिख रहा है लेकिन मुख्यमंत्री उसे कहते हैं, ‘अच्छे हाथ-पैर हैं कि नहीं तुम्हारे। कमाओ, खाओ, कोई सरकारी नौकरी तुम्हारे लिए नहीं है।’
उन्होंने व्यक्ति से कहा, ‘तुम्हारे लिए कोई नौकरी नहीं है, तुम अपना कमाओ।’ वीडियो के अनुसार, इसके बाद व्यक्ति खट्टर से बहस करता है। जैसे ही मुख्यमंत्री चलने लगते हैं तो वह व्यक्ति कहता है, ‘सर, फिर आपने मुझसे झूठ क्यों बोला।’ इसके बाद सुरक्षाकर्मी व्यक्ति को वहां से ले जाते हैं। इंटरनेट पर वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने सहानुभूति ना रखने के लिए खट्टर की आलोचना की।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘क्या किसी मुख्यमंत्री के लिए नौकरी मांगने वाले युवक को इस तरह डांटना उपयुक्त है और वो भी अपने ही निर्वाचन क्षेत्र करनाल में ?’ सुरजेवाला ने कहा, ‘चूंकि बेरोजगार लोग अपनी आवाज उठा रहे हैं तो भाजपा नेता उन्हें झिड़क रहे हैं।’