मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिंगापुर के निवेशकों को न्योता दिया

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सिंगापुर में सोमवार को विभिन्न औद्योगिक संगठनों के साथ वार्ता की और उन्हें अगले माह सात व आठ अक्टूबर को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में सरकार का प्रतिनिधिमंडल इन्वेस्ट नॉर्थ समिट में भाग लेने सोमवार को सिंगापुर पहुंचा। भारत के उच्चायोग की ओर से आयोजित उक्त समिट में सीआइआइ प्रमुख पार्टनर है। इसमें उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाण, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तरप्रदेश में निवेश के लिए संभावित अवसरों को तलाश करने में सहायता करेगा।

पर्याप्त प्राकृतिक संसाधन, कुशल श्रमिक, निवेश और नीति व्यवस्था और तेजी से विकसित होती आधारभूत सुविधाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स, वित्तीय सेवाओं, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे, उर्जा, ऑटोमाबाइल क्षेत्रों में निवेश के मौके सृजित करेगा। मुख्यमंत्री ने अपने सिंगापुर दौरे की शुरुआत ऐतिहासिक पेरूमल मंदिर के दर्शन कर की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंडियन हेरिटेज सेंटर एवं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन का भ्रमण किया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों एवं सिंगापुर के हिंदु इंडोमेंट बोर्ड के साथ धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर चर्चा की। उन्होंने सिंगापुर के विदेश मामलों के मंत्री विवियन बालकृष्णन से मुलाकात की। उन्होंने विकास की संभावनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों से विचार-विमर्श किया।

इनमें मुख्य रूप से सुरबाना जुरोंग, द गोल्डन स्टेट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, एसेन्डास सिंगब्रिज, मेन हा‌र्ड्ट एवं एशिया कंपीटिटिव इंस्टीट्यूट शामिल हैं। उन्होंने सात व आठ अक्टूबर को उत्तराखंड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के लिए भी निवेशकों को आमंत्रित किया। बताया गया कि पिछले छह सफल आयोजनों के बाद इन्वेस्ट नॉर्थ 2018 सम्मेलन देश के उत्तरी राज्यों में निवेश के अवसरों को तलाश करने के लिए अच्छा मंच साबित हुआ है। प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार केएस पंवार, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, वित्त सचिव अमित नेगी, सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी निदेशक अमित सिन्हा, स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी शैलेश बगोली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *