नयी दिल्ली। भारत ने कोरिया के चांगवान में 52वें आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में रविवार को युवा निशानेबाज़ों की बदौलत दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ धमाकेदार शुरूआत की। भारत को दो स्वर्ण जूनियर वर्ग में मिले हैं। पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा ने स्वर्ण जीता तथा इसी वर्ग की टीम स्पर्धा में उन्होंने गौरव राणा और अनमोल जैन के साथ स्वर्ण जीता। गौरव ने व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीता। हालांकि सीनियर खिलाड़ियों ने निराश किया और मिश्रित टीम एयर राइफल और एयर पिस्टल टीमें फाइनल के लिये क्वालीफाई ही नहीं कर सकीं।
अर्जुन ने 559 के स्कोर के साथ अपनी स्पर्धा में शीर%