मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान ने बचपन में कैंसर से पीड़ित रहे बच्चों से आज मुलाकात की। अभिनेता ने इन बच्चों से मुलाकात अपने आवास पर की जो कि मास्को में वर्ल्ड चिल्ड्रेंस विनर्स गेम्स 2018 में हिस्सा लेने वाले हैं। 52 वर्षीय शाहरूख ने इन बच्चों को आगामी चैंपियनशिप के लिए शुभकामना देने के लिए उन्हें अपने आवास मन्नत पर आमंत्रित किया था।
शाहरूख की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और मीर फाउंडेशन इन बच्चों को टूर्नामेंट के लिए जर्सी और किट भी मुहैया करा रहा है। शाहरूख ने मीर फाउंडेशन की स्थापना अपने पिता की स्मृति में की थी जो कि कैंसर से पीड़ित रहे थे । शाहरूख ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने आज जिन बच्चों से मुलाकात की उनमें से प्रत्येक अपने जीवन में विजेता रहा है।
इन बच्चों से मिलकर बहुत अच्छा लगा और मैं इन सभी को रूस में खेलों के लिए ही नहीं बल्कि उनके जीवन में सब कुछ के लिए शुभकामना देता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज उनसे काफी कुछ सीखा, वे प्रेरणा के स्रोत हैं और असली मायने में खेल भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं।’’टाटा मेमोरियल अस्पताल में इम्पैक्ट फाउंडेशन भी इन बच्चों का समर्थन करने की पहल का हिस्सा है।
ये बच्चे शतरंज, फुटबाल, टेबल टेनिस, तैराकी और शूटिंग आदि खेलों में हिस्सा लेंगे। प्रत्येक वर्ष 9–––10 बच्चों को इस स्पर्धा के लिए भेजा जाता है। प्रत्येक बच्चे के साथ एक अभिभावक भी होता है। इसके साथ ही बच्चों के साथ चिकित्सक और सामाजिक कार्यकर्ता भी होते हैं। पांच दिवसीय कार्यक्रम कल से शुरू होगा।