देहरादून। शिक्षा के क्षेत्र में मशहूर नाम एमजीएम आईटी एजुकेशन को आज यानी 16 नवंबर 2019 को 15 वर्ष पूरे हो गए हैं। आपको बता दें कि आज ही के दिन 16 नवंबर 2003 को एमजीएम आईटी एजुकेशन संस्थान की स्थापना की गई थी।
गौरतलब है कि एमजीएम आईटी एजुकेशन के अंतर्गत कंप्यूटर शिक्षा के साथ ही आईएएस, पीसीएस कोचिंग एवं बैंक पीओ आदि की तैयारी के साथ ही मास कम्युनिकेशन एवं ओपन बोर्ड से संबंधित पाठ्यक्रम के कोर्स के कराए जाते हैं।
संस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में एमजीएम आईटी एजुकेशन के निदेशक अभिनव कपूर ने कहा कि यह संस्थान पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपनी सेवाएं देता आ रहा है, जिसे आज 15 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।
इस सफर के दौरान कहीं सहयोगियों और छात्रों का सहयोग संस्थान को मिला। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने का यह सफर आप सभी के सहयोग से आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एमजीएम आईटीआई एजुकेशन के द्वारा शीघ्र ही कुछ नए कोर्स भी छात्रों को उपलब्ध कराए जाने वाले हैं, जिसके लिए संस्थान प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का धन्यवाद प्रकट किया।