एम्सटरडम। भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने शुक्रवार को एम्सटरडम में घुटने की सर्जरी करायी जिससे वह इस महीने के अंत से शुरू होने वाले भारत के ज्यादातर घरेलू सत्र में नहीं खेल पायेंगे।
बत्तीस साल के इस बायें हाथ के बल्लेबाज को पिछले सत्र से ही घुटने में समस्या थी और अब उबरने के लिये उन्हें कम से कम छह हफ्ते रिहैब में रहना होगा।
रैना के सर्जन एच वान डर होवेन ने कहा कि सुरेश रैना ने अपने घुटने की सर्जरी करायी, जिसमें उन्हें पिछले कुछ महीनों से समस्या हो रही थी। सर्जरी सफल रही और अब उबरने के लिये उन्हें चार से छह हफ्ते का समय लगेगा।