नए सत्र में दाखिले के लिए छात्रों को करना होगा इंतजार, 16 से पहले रजिस्ट्रेशन से इनकार
इस पर विवि के स्टूडेंट वेल्फेयर डीन (डीएसडब्ल्यू) ने सुप्रीम कोर्ट के उन आदेशों का हवाला दिया, जिसमें कहा है कि बोर्ड रिजल्ट आने के बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इसलिए, विवि ने अगस्त पहले सप्ताह तक सभी बोर्ड का रिजल्ट आने की संभावना जताते हुए 16 अगस्त से पहले सभी कॉलेजों को रजिस्ट्रेशन नहीं खोलने की सलाह दी। एसजीआरआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीए बौड़ाई ने बताया, उन्होंने एक अगस्त से रजिस्ट्रेशन खोलने की मांग की थी।
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि ने 16 अगस्त से पहले नए सत्र में दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खोलने से इनकार कर दिया है। इसके बाद गढ़वाल विवि से जुड़े कॉलेजों में 16 अगस्त के बाद नए सत्र में दाखिलों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो पाएंगे। विवि की एडमिशन कमेटी की बैठक में कुछ कॉलेजों ने मांग उठाई थी कि दून विवि और कुछ कॉलेजों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। ऐसे में क्या विवि से जुड़े कॉलेज भी एक अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकते हैं।
लेकिन, विवि ने इससे इनकार कर दिया। अब वे विवि के निर्देशानुसार ही 16 अगस्त के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू करेंगे। डीएवी प्राचार्य डॉ. अजय सक्सेना ने भी यही बात दोहराई। उधर, डीबीएस पीजी कॉलेज में 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस पर प्राचार्य डॉ. वीसी पांडे का कहना है कि उन्हें विवि के इस निर्देश की जानकारी नहीं है। अगर कहीं नियमों की अनदेखी हुई है तो इसे बदला जा सकता है।