डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

यह बड़े दुर्भाग्य की बात है कि अपनी जान को खतरे में डालकर हमारी जान बचाने वाले चिकित्सकों के साथ कुछ लोग दुर्व्यवहार करते हैं। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।   उन्होंने कहा, हम अपने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को विश्वास दिलाते हैं कि उनकी सुरक्षा के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। कोरोना योद्धाओं का सम्मान हम सभी का दायित्व है। डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा महामारी अधिनियम में संशोधन करने का स्वागत किया है।  मुख्यमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार के इस कदम के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंटलाइन में कार्यरत चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे।

लॉकडाउन खत्म होने से पहले 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात कर उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति का आकलन करेंगे। सूत्रों के अनुसार, इसमें राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के साथ आगे की रणनीति पर भी बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *