हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शन के लिए 14 से 22 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
यात्री 6615 रुपये में इस ट्रेन के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके यात्रियों को हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा छपरा, सीवान, भटनी, बेल्थरा, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली एवं मुरादाबाद से होगी। प्रयागराज के यात्रियों को बुकिंग के बाद इस ट्रेन को पकड़ने के लिए आसपास के जिलों को चुनना हेागा। पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, बसों और ठहरने के खर्च आईआरसीटीसी की तरफ से हेागा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकते हैं।
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) ने यात्रियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने के लिए भारत दर्शन ट्रेन समेत कई गाड़ियों का संचालन शुरू किया है। इसी कड़ी में अब हरिद्वार, ऋषिकेश और वैष्णो देवी के दर्शन कराने को स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। यह ट्रेन 14 नवंबर से 22 नवंबर तक चलेगी। आईआरसीटीसी ने इस ट्रेन का पैकेज छह रात सात दिन का निकाला है।