देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे आज जारी कर दिए। देहरादून में एन मैरी स्कूल की सौम्या कृष्णात्रेय दसवीं में उत्तराखंड टॉपर रहीं। वहीं कार्मन स्कूल में 12 वीं छात्र वरदान ने भी उत्तराखंड टॉप किया। इतना ही नहीं सौम्या और वरदान दोनों ही देशभर में तीसरे स्थान पर रहे।
वहीं 12वीं की छात्रा देवांशी गुप्ता ने 99.25, प्रकृति वशिष्ट ने 98.8, नंदिता गुप्ता ने 99.25 अंक हासिल किए। 10 वीं में प्रज्ञा रस्तोगी ने 98.2, गुंजन फरासी ने 98.6 व पाखी ने 97.4 अंक हासिल किए। बता दें कि सौम्या ने 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं वरदान ने 99.50% मार्क्स हासिल किए। वरदान का कहना है कि वरदान सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगे। उनका कहना है कि उन्हें डॉक्टर या इंजीनियर नहीं बनना है बल्कि वह देश सेवा के लिए सिविल सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं।