मुम्बई। आशुतोष गोवारिकर के जोधा अकबर में ऐतिहासिक भूमिका निभाने के बाद सोनू सूद फिल्म मणिकर्णिका में भी अहम किरदार निभा रहे हैं जिसमें कंगाना राणावत भी शामिल हैं। सोनू इस फिल्म का हिस्सा बनकर उत्साहित हैं क्योंकि इसमें उन्हें कई स्टंट सीन्स खासतौर पर तलवारबाजी दिखाने का मौका मिलेगा। वैसे भी सोनू अपनी बेस्ट बॉडी के लिए विख्यात हैं जिन्होंने अपने जीवन में अनुशासन को जोड़ा हुआ है, जो फिट रहने के लिए जरूरी है।
सोनू की अधिकांश फिल्मों में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है जिनमें उनके इंडो-चीनी प्रोडक्शन-कुंग फु योगा शामिल हैं। चूंकि फिल्म मणिकर्णिका में भी सोनू को जानवेला स्टंट करने पड़ रहे हैं, इसलिए निर्माताओं ने उन्हें बॉडी डबल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जिसे सोनू ने ठुकरा दिया।
सोनू कहते हैं कि मैं अपने खतरनाक स्टंट खुद करता हूं। जब आपके पास काबिल डायरेक्टर और प्रशिक्षित टीम होती है, तो आत्मविश्वास अपने आप आ जाता है और उस स्थिति में आप कुछ भी कर सकते हैं।