कोरोना की जंग में सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ना पड़ सकता है महंगा
डीजीपी ने सभी जिला प्रमुखों को कोविड संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का विशेष ख्याल रखने को कहा है। डीजीपी ने कहा कि जिन स्थानों की सुरक्षा हेतु पीएसी की स्थाई ड्यूटियां नियत हैं वहां पर जवानों के लिए बेड लगाए जाएंगे। उन्होंने जनपद से प्रभारियों को मिशन हौंसला में अच्छे कार्य करने वाले कर्मियों को साप्ताहिक रिवार्ड देने को कहा। साथ ही कहा कि अभियान के तहत बहुत अच्छा काम करने वाले कर्मी का नाम पुलिस मुख्यालय भेजा जाय, ताकि उन्हें रिवार्ड और पुलिस मैडल से सम्मानित किया जा सके।
डीजीपी की समीक्षा बैठक में ज्यादातर पुलिस कप्तानों ने सोशल डिस्टेंस के मानक सख्ती से लागू करने के लिए सौ रुपए की जुर्माना राशि को बढ़ाने का सुझाव दिया है। डीजीपी अशोक कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय से जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए समीक्षा बैठक की। इस दौरान जनपद प्रभारियों ने बताया कि मास्क ना पहनने पर चालान की धनराशि 500 रुपए किए जाने पर, मास्क को लेकर स्थिति सुधरी है। लेकिन सोशल डिस्टेंस न मानने पर अब भी जुर्माना सौ रुपए ही है, इसलिए इसे भी बढ़ाए जाने की जरूरत है।