उत्तराखंड में स्मार्ट बिजली मीटर से बिजली चोरी पर लगेगी लगाम – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड में स्मार्ट बिजली मीटर से बिजली चोरी पर लगेगी लगाम

ऊर्जा सचिव राधिका झा ने बताया कि इस साल यूजेवीएनएल ने 40 करोड़ रुपये का लाभांश उत्तराखंड सरकार को दिया। पिटकुल ने ट्रांसमिशन हानियों को विशेष प्रयासों के तहत 1.71 प्रतिशत से कम करके 1.21 प्रतिशत तक लाने के साथ ही ट्रांसमिशन उपलब्धता में भी बढ़ोतरी हासिल की है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर पर जोर दिया, ताकि लाइनलॉस रोका जा सके। सीएम ने यह भी कहा कि, ऊर्जा के तीनों निगम आपस में समन्वय बनाकर काम करें, जिससे राज्यभर में बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन के साथ सप्लाई सिस्टम भी मजबूत हो सके। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि लाइन लॉस में कमी लाने के साथ ही उत्तराखंड के प्रमुख शहरों में स्मार्ट मीटर व्यवस्था बनाई जाए। ऊर्जा के तीनों निगमों के साथ उरेडा भी राज्य की आय का आधार है।

समीक्षा बैठक के दौरान उरेडा के बारे में बताया गया कि सौर ऊर्जा की नीति के तहत परियोजनाओं की स्थापना में चार साल में पिछली पंचवर्षीय योजना की तुलना में 215 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्तमान में निर्माणाधीन परियोजनाएं पूरी होने के बाद 446 प्रतिशत की वृद्धि हो जाएगी। अक्तूबर 2020 में शुरू की गई सीएम स्वरोजगार योजना के तहत राज्यभर में लोगों को 114 प्रोजेक्ट आवंटित किए गए हैं। 2018 में पिरूल नीति से कुल 1785 किलोवाट की 58 परियोजनाएं बिजली उत्पादन और चार परियोजनाएं ब्रिकेटिंग इकाइयों के लिए आवंटित की गईं। इसके अलावा 129.50 मेगावाट की विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण, बिजली लाइनों को भूमिगत करने का काम और सबस्टेशनों के निर्माण के साथ ही स्मार्ट मीटरिंग के काम पूरे करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि, बेहतर कार्य प्रणाली और कार्यकुशलता जरूरी है। उन्होंने तीनों निगमों की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार और पारदर्शी व्यवस्था के विकास के लिए विजिलेंस की व्यवस्था को तीन पदों की मंजूरी देने के साथ ही यूपीसीएल में जरूरत के अनुसार जेई नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।

बुधवार को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कुंभ मेले में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अफसरों को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन बिजली परियोजनाओं के कामों में तेजी लाने को कहा। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने पुरानी बिजली परियोजनाओं के सुधारात्मक उपायों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *