त्योहारी सीजन से पहले पूरे होंगे स्मार्ट सिटी के कार्य, लोगों को मिलेगी राहत

त्योहारी सीजन से पहले पूरे होंगे स्मार्ट सिटी के कार्य, लोगों को मिलेगी राहत

पिछले एक महीने से दून के तीनों बड़े व्यापारिक संगठन दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल, दून उद्योग व्यापार मंडल और महानगर दून व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिलाधिकारी डा.आर राजेश कुमार से स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों को लेकर शिकायत कर रहे थे। व्यापारी न केवल समय पर काम पूरा न होने को लेकर नाराज थे, बल्कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है इसकी भी लगातार शिकायत कर रहे थे।

व्यापार संगठनों की प्रशासन पर दबाव बनाने की रणनीति सफल होती दिख रही है। जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि छह अक्टूबर तक स्मार्ट सिटी के पलटन बाजार में चल रहे निर्माण कार्य पूरे करने होंगे, जबकि अन्य क्षेत्रों में चल रहे कार्यों को भी त्योहारी सीजन तक पूरा करना होगा।

नये डीएम ने चार्ज संभालते ही स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित कंपनी के अधिकारियों को तलब करना शुरू कर दिया, जिसके बाद से निर्माण कार्यों ने गति पकड़ी। दून महानगर व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा ने कहते हैं कि पलटन बाजार व आढ़त बाजार के व्यापारी सबसे अधिक प्रभावित हैं। स्मार्ट सिटी के कार्य करीब एक साल से चल रहे हैं, जिससे सभी सड़कों को खोदा गया है।

यहां पैदल चलने वाले ग्राहक से लेकर आम आदमी परेशानी झेल रहा है। अब त्योहारी सीजन सिर पर है। ऐसे में प्रशासन से मांग की गई कि बाजार की सड़कों को हर हाल में दुरुस्त किया जाए। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन ने कहा कि एडीएम ने दो दिन पहले ही मौके का मुआयना कर कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि छह अक्टूबर तक पलटन बाजार की सड़कों को तैयार कर दिया जाए। साथ ही जल्द से जल्द अन्य सड़कों को भी पूरी तरह तैयार किया जाए, ताकि आमजन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *