उत्तराखंड में आसमान साफ, मौसम ने दी फौरी राहत
उत्तराखंड में मई की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। खासकर पहाड़ों में कई दौर की बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि हुई। अतिवृष्टि के कारण कई जगह भारी नुकसान भी हुआ। जबकि, ओले गिरने से फसलों और फलदार वृक्षों को भी क्षति पहुंची। अब शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम सामान्य रहा। आसमान में चटख धूप खिली नजर आई। जिससे तापमान में भी कुछ इजाफा हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले चार दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि, चार पर्वतीय जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और चोटियों पर हल्का हिमपात होने की आशंका जताई है।
उत्तराखंड में करीब एक सप्ताह बाद मौसम ने कुछ राहत दी है। अतिवृष्टि, बर्फबारी और आलोवृष्टि के दौर के बाद अब मौसम सामान्य हो गया है। जानमाल के नुकसान से पर्वतीय क्षेत्रों में सहमे लोग कुछ राहत महसूस कर रहे हैं। अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ रहने और तेज धूप खिलने के आसार हैं। हालांकि, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी आशंका है।
शहरों का तापमान
शहर——–अधिकतम—-न्यूनतम
देहरादून——33.1——–16.1
मसूरी——–23.0——–08.2
टिहरी——–21.8——–10.0
उत्तरकाशी–26.3——-11.2
हरिद्वार—–33.5——–18.2
जोशीमठ—–21.4——–08.0
पिथौरागढ़—25.5——–09.6
अल्मोड़ा—–26.3——–10.8
मुक्तेश्वर—22.5——–08.2
नैनीताल—-19.7——–07.6
चंपावत—–20.6——–08.0
यूएस नगर-33.9——18.8