कोरोना के छह मरीज-एक की मौत,हरिद्वार सहित 10 जिलों में एक भी नया पॉजिटिव नहीं
10 अन्य जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। रविवार को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई। राज्य भर में सात हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि आठ हजार सैंपलों की रिपोर्ट विभिन्न लैब से प्राप्त हुई। राज्य में संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक हो गई है। राज्य भर में नौ मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 163 हो गया है।
उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के छह नए मरीज मिले जबकि एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 43 हजार 821 हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7399 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को देहरादून में तीन, चम्पावत में एक, नैनीताल में दो लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए।