संयुक्त राष्ट्र। सीरिया के इदलिब में स्थिति के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की शुक्रवार को बैठक होगी। इदलिब में रूसी युद्धक विमान विद्रोही गुटों के खिलाफ हमले कर रहे हैं।
अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहे अमेरिका ने इस आशंका पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है कि सीरियाई बल रूस के सहयोग से क्षेत्र में विद्रोहियों और नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हथियार तैनात करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘आप देख रहे हैं कि राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) ईरान, रूस और असद से कह रहे हैं कि वे वहां नहीं जाएं। इदलिब के लोगों पर एक रासायनिक हमला नहीं होने दें।’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है तो अमेरिका प्रतिक्रिया जताएगा।’’