उत्तराखंड प्रदेशभर में खुले शॉपिंग मॉल, ग्राहकों ने जमकर की खरीदारी
शैक्षिक संस्थानों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। कोविड़ 19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार रियायतों को बढ़ा रही है। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सभी रियायतें संक्रमण की स्थिति पर ही निर्भर रहेगा। कोविड कर्फ्यू कुछ रियायत के साथ 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जिस प्रकार रियायतें दी जा रही है, लोगों को उतनी ही सख्ती के साथ कोरोना से सुरक्षा के प्रोटोकाल का पालन भी करना होगा। सेनेटाइजशन, सोशल डिस्टेसिंग आदि सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। अपने हाथों को दिन में कई कई साबुन से बार अवश्य धोएं।
उत्तराखंड में मंगलवार को शॉपिंग मॉल खुल गए हैं। कोविड कर्फ्यू की अवधि भले ही सरकार ने 13 जुलाई तक बढ़ा दी है लेकिन लोगों को राहत भी दी है। सरकार की शॉपिंग मॉल खोलने की अनुमति मिलने के बाद मॉल खुले। ग्राहकों ने जमकर शॉपिंग मॉल में खरीदारी की। सरकार ने कुछ रियायतें देते हुए कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ता और आगे बढ़ा दिया है। साथ ही अब से बाजार केवल पूर्व से निर्धारित साप्ताहिक बंदी के दिन ही बंद रहेंगे। हर क्षेत्र के बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन अलग अलग है। बाकी छह दिन तक बाजारों के खुलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी। काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इसके अलावा बाकी प्रतिबंध यथावत 29 जून को जारी संशोधित एसओपी अनुसार जारी रहेंगे।