देहरादून। बीते काफी वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए रिवरेन पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया। रविवार को देहरादून में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू शर्मा को यह सम्मान प्रदान किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून में एचएनएन चैनल के द्वारा “एचएनएन एजुकेशनल अवॉर्ड” नामक एक कार्यक्रम देहरादून में आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल एवं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने शिरकत की।
इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया वहीं। उत्तराखंड में शिक्षा को बढ़ावा देने एवँ शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए रिवरेन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू शर्मा को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि श्रीमती मंजू शर्मा बीते काफी वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए कार्य करती आ रही हैं। वे गरीब बच्चों को उचित शिक्षा मुहैया कराने एवँ पिछड़े क्षेत्रों में जाकर शिक्षा की अलख जगाने के लिए जानी जाती हैं। यही नहीं उनके सुपुत्र श्री मयंक भूषण शर्मा का भी इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके इन्ही अथक प्रयासों का ही परिणाम है ये सम्मान।
इस अवसर पर श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि वे ये सम्मान पाकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मान को पाकर उनका उत्साहवर्धन हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप वे और बेहतर ढंग से नए जोश व ऊर्जा के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य करेंगी। उन्होंने सम्मान प्रदान करने के लिए कार्यक्रम के आयोजकों एवँ सम्मानित अतिथियों का आभार प्रकट किया।