उत्तराखंड के सभी विश्वविद्यालयों में लागू होगी सेमेस्टर प्रणाली
विधानसभा में हुई समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विवि एवं कॉलेजों में सीबीसीएस सेमेस्टर प्रणाली लागू करने को शासन स्तर पर उच्चस्तरीय समिति बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस समिति में सभी विवि के कुलपति, निदेशक-उच्च शिक्षा, उच्च शिक्षा सलाहकार एवं उच्च शिक्षा के प्रभारी सचिव शामिल होंगे। धन सिंह ने सभी राज्य विवि के कुलपतियों को वर्षों से रिक्त शैक्षिणिक एवं शिक्षणेत्तर पदों पर एक माह में भर्ती के निर्देश भी दिए। जो भी विवि पद भरने में विफल रहेगा, उनके पदों को निरंतरता नहीं मिलेगी।
राज्य सरकार सभी विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर और सीबीसीएस प्रणाली लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई है।
ऑनलाइन शिक्षण जरूरत
आज देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में ऑनलाइन शिक्षण प्रभावी तरीके से हो रहा है। आने वाले समय में यह बड़े पैमाने पर अपनाया जाएगा। दून विवि में हुए वेबिनार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन के आईसीटी एवं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर के. श्रीनिवास ने यह बात कही। इससे पहले कुलपति सुरेखा डंगवाल ने कहा, विवि ऑनलाइन कोर्स के मद्देनजर जल्द वर्कशॉप होगी। कोर्स तैयार करने में मदद मिलेगी।