देहरादून। नगर में संचालित होने वाले ऑटो रिक्शा चालकों ने ऑटो रिक्शा के परमिट प्रतिस्थापन कराए जाने पर वार्ड संख्या 14 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुमोहल्ला के नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उस घोंचू भाई का हार्दिक आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि दून ऑटो रिक्शा चालकों के द्वारा पिछले काफी समय से पेट्रोल से चलने वाले रिक्शा को डीजल अथवा एलपीजी के रूप में स्वीकृति प्रदान किए जाने की शासन से मांग की जा रही थी। ऑटो चालकों की इस मांग पर कार्यवाही करते हुए अजय सोनकर ने दून ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उत्तराखंड के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात कर उनके सामने ऑटो चालकों की समस्या रखी।
इस वार्ता के दौरान यशपाल आर्य ने ऑटो चालकों की समस्याओं को सुना और इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑटो रिक्शा को डीजल व एलपीजी संचालित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की। इस पर दून ऑटो रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का हार्दिक आभार प्रकट किया।
घोंचू भाई का धन्यवाद प्रकट करने वालों में यूनियन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा एवं महामंत्री राम सिंह के साथ ही साबिर खान, विनोद शर्मा, मुकेश नीटा, राकेश अग्रवाल, केतन सोनकर, शाहनवाज, मोहम्मद दाऊद, नवीन मेहंदीरत्ता, इंदर कुकरेजा, नरेंद्र शर्मा, रविंद्र डोरा, शिवेंद्र वालिया, फिरोज खान, अजय बडौनी, कमल कक्कड़, विशाल, इमदाद, दीपक, हिमांशु, राजेंद्र अरोड़ा एवं शराफत अली समेत समस्त कार्यकारिणी के सदस्य शामिल रहे।