अल्मोड़ा : जिलाधिकारी ईवा आशीष ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय संग्रहालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संग्रहालय में गंदगी देखकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
सोमवार को जिलाधिकारी ईवा आशीष अचानक राजकीय संग्रहालय के निरीक्षण को वहां पहुंच गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था में लापरवाही न बरतने, संग्रहालय में रखी मूर्तियों और अन्य कलाकृतियों को शोपीस बनाकर उनके अंदर रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी सामग्री संग्रहालय में रखी गई हैं। उनके बारे में पूरी पूरी जानकारी उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि सैलानियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। डीएम ने नया बोर्ड बनाने व दीवारों पर म्यूरल लगाने के निर्देश भी संग्रहालय के प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि संग्रहालय परिसर में रखी पुरानी नाव की सफाई किए जाने, बिजली की तारों को व्यवस्थित करने, आगंतुक रजिस्टर बनाने व उपलब्ध बजट से जरूरी कार्य पूरे करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हनुमान, पार्वती, उमा, महेश की मूर्तियों को भी देखा। डीएम ने संग्रहालय परिसर में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए।