उत्तराखंड में भी शुरू होंगी सी-प्लेन सेवाएं, टिहरी को किया चिह्नित
एसके सिंह ने कहा कि इन प्लेनों के संचालन में रन-वे आदि के निर्माण में आने वाले भारी भरकम खर्च से बचा जा सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो गूलरभोज डैम और नैनी झील भी इसके लिए उपयुक्त है। इनका प्रस्ताव भी दूसरे फेज के लिए भेजा जाएगा।
गुजरात में साबरमती से केवड़िया के बीच शुरू हुई सी-प्लेन जैसी सेवा जल्द ही उत्तराखंड में भी मिल सकती है। पंतनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि सी-प्लेन सेवा के लिए टिहरी को भी चिह्नित किया गया है। वहां से अन्य स्थानों के बीच सी-प्लेन का संचालन किया जाना है।
इससे पूर्व एएआई में 31 अक्तूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इसके तहत एएआई चेयरमैन ने पंतनगर एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह को एकता की प्रतिज्ञा दिलाई। बाद में पंतनगर एयरपोर्ट में आयोजित प्रतिज्ञा समारोह में डायरेक्टर एसके सिंह ने एयरपोर्ट, स्टेक होल्डर्स, सुरक्षा व एविएशन कर्मियों को एकता की प्रतिज्ञा दिलाई।
इधर उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम के हल्दी मुख्यालय पर महाप्रबंधक/ मुख्य कषि अधिकारी डॉ. अभय सशसेना ने टीडीसी कर्मियों को देश में अखंडता, संप्रभुता, व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने की शपथ दिलाई। यहां डॉ. दीपक पांडे, सीके सिंह, डॉ. रजनीश कुमार सिंह, कमल श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, योगेश पांडे, मुन्नी देवी, इंद्रावती, विजय शर्मा, महेश श्रीवास्तव सहित अनेक मौजूद रहे।