नई दिल्ली। एससी-एसटी एक्ट को लेकर आज देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। वहीं, दलितों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है। विरोध की आग में यूपी-बिहार सहित देश के कई राज्य जल रहे हैं और इसका असर देश के अलग-अलग हिस्सों में दिखाई दे रहा है। मध्य प्रदेश में तो विरोध का सुर काफी तेज हो गया। इस दौरान मुरैना में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई।
वहीं पंजाब में कई दलित संगठनों ने अनुसूचित जाति. जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम में कथित ‘शिथिलता’ पर चिंता प्रकट करते हुए बंद का आह्वान किया है जिसके बाद पंजाब सरकार ने बस और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखने का आदेश दिया है जबकि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों को किसी भी परिस्थिति के लिये तैयार रहने के लिये कहा गया है। स्कूल बंद रहेंगे और बसें भी कल सड़कों पर नहीं चलेंगी।
पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों पर लगाम लगाने के मद्देनजर आज शाम पांच बजेसे कल रात11 बजे तक राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। प्रवक्ता ने यहां बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिये कल पूरे राज्य में बंद के दौरान सार्वजनिक एवं निजी परिवहन की सेवाएं निलंबित रहेंगी। बैंक भी बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के शीर्ष पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद ये आदेश जारी किये गये।