‘सट्टे की क्लास’ लगा रहे गणित के प्रोफेसर को पुलिस ने दबोचा

गाजियाबाद। एक तरफ आईपीएल का खुमार क्रिकेट फैंस के दिमाग पर चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ मैचों की सट्टेबाजी भी चल रही है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिस ने कल 15 लोगों को सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है जिसमें एक गणित का प्रोफेसर भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 55 हजार रुपये नकद, एक सीपीयू, दो एलईडी, एक रिकॉर्डिग बॉक्स, एक वाई-फाई सेट, 17 मोबाइल फोन और एक सट्टेबाजी की रसीद बरामद की है। पुलिस ने ये सभी सामान दो जगहों से बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक गणित का प्रोफेसर भी है। एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में गणित के प्रोफेसर ने मुंबई में वैज्ञानिक बनने की परीक्षा भी पास की थी। लेकिन किन्हीं कारणों से उसने वह नौकरी नहीं की। अभी जिस प्राइवेट यूनिवर्सिटी में वह प्रोफ़ेसर है, उसकी पत्नी भी वहीं पढ़ाती है। पुलिस ने बताया कि इन सट्टेबाजों में तीन टैक्सी ड्राइवर भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि इनके द्वारा सट्टेबाजी का काम काफी बड़े स्तर पर चलने लगा है और जैसे ही आईपीएल या कोई अन्य सीरीज शुरू होती है, यह सट्टेबाज तुरंत सक्रिय हो जाते हैं। बता दें कि कल आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कोलकाता में मैच खेला जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *