समाज में जरूरी बदलाव लाना चाहिए: हासन

कोयम्बटूर। अभिनेता कमल हासन ने पार्टी‘ मक्कल निधि मय्यम’ बनाने के बाद राज्य के दौरे के दूसरे चरण में आज लोगों से एकसाथ आकर समाज में जरूरी बदलाव करने को कहा। तिरूपुर जिले के अवानशी में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रशसंकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी सभा के लिए भीड़ लाना पर्याप्त नहीं है। लोगों को समाज में जरूरी बदलाव लाने के लिए आगे आकर जमीनी स्तर पर काम करना चाहिए।

अभिनेता से नेता बने हासन लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए कोयम्बटूर, तिरूपुर और इरोड जिलों के दौरे पर हैं। इससे पहले हासन ने पेरूमानल्लुर में किसान स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि दी। अभिनेता ने कहा कि वह लंबे समय से अटकी अतिकादावू अवानशी जल परियोजना को जल्द क्रियान्वित करने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कई वर्षों से इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे लोगों से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *