सलमान ने भारतीय सिनेमा में पूरा किया 31 साल का सफर

मुम्बई। सलमान खान ने बॉलीवुड में 31 वर्ष का सफर पूरा करने पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। अभिनेता (53) ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘भारतीय फिल्म जगत का बहुत-बहुत शुक्रिया, उन सभी का जो इस 31 साल के सफर का हिस्सा रहें, विशेषकर मेरे सभी प्रशंसक और मेरे शुभचिंतक, जिन्होंने इस बेहतरीन सफर को मुमकिन बनाया।’’

सलमान ने 1988 में आई फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। लेकिन बतौर मुख्य अभिनेता उनकी पहली फिल्म 1989 में आई ‘मैनें प्यार किया’ थी। ‘हम आपके हैं कौन ’(1994), ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘खामोशी’ (1996), ‘जुड़वां’ (1997), ‘बीवी नंबर-1’ (1999) उनके करियर की हिट फिल्में रहीं।

वहीं पिछले एक दशक में, सलमान ने ‘दबंग’ (2010), ‘रेडी’ (2011), ‘बॉडीगार्ड‘ (2011),  एक था टाइगर’ (2012), ‘किक’ (2014), ‘सुल्तान’ (2016), ‘टाइगर जिंदा है’ (2017), ‘भारत’ (2019) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। वहीं अभी वह फिल्म ‘दबंग3’ की शूटिंग में मसरूफ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *