देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जैसे ही 30 मई को घोषित हुआ उत्तराखंड के हाई स्कूल इंटर की परीक्षा दे चुके छात्रों के चेहरे दमक उठे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट बेहतर रहा। रिवरेन पब्लिक स्कूल में हाईस्कूल परीक्षा में 92% व इंटर में 87% छात्रों ने सफलता हासिल की।
इस अवसर पर “तरंगों में खबरें” को दिए साक्षात्कार में स्कूल की प्रधानाचार्य मंजू शर्मा ने कहा कि हमारे कॉलेज की सफलता के पीछे छात्रों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। मंजू शर्मा ने बताया कि किसी भी सफलता के पीछे मेहनत के साथ-साथ अनुशासन का विशेष महत्व होता है। अनुशासन हमारे कॉलेज का मुख्य मंत्र है।
मंजू शर्मा ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्रों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी। इंटर में सफल छात्रों को संदेश के तौर पर मंजू शर्मा ने कहा कि अनुशासन और मेहनत को अपना उद्देश्य बनाकर आगे बढ़ें। सफलता आप सभी के कदम चूमेगी। साथ ही मंजू शर्मा ने अध्यापक-अध्यापिकाओं का भी अभिनंदन करते हुए इस सफलता पर उन्हें धन्यवाद दिया।