उत्तराखंड में आठ जून तक जारी रहेंगी पाबंदियां
सरकारी प्रवक्ता काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के सकारात्मक नतीजे नजर आए हैं। कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगा है। लेकिन इसे अभी कुछ समय और जारी रखना जरूरी है। कर्फ्यू में कुछ संशोधन भी किए गए हैं। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण में तेजी आने पर सरकार ने 10 मई से प्रदेश स्तरीय कोविड करफ्यू लागू किया था। तब से इसे तीन बार बढ़ाया जा चुका है। करफ्यू का तीसरा चरण एक जुन की सुबह छह बजे खत्म होने जा रहा है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शुरू किया गया प्रदेशस्तरीय कोविड कर्फ्यू को तीरथ सरकान ने एक हफ्ते और बढ़ा दिया है। सरकार ने कुछ रियायतों के साथ इसे आगे जारी रखने का फैसला लिया है। सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर अंतिम निर्णय ले लिया गया।
कर्फ्यू का कमाल
– 10 मई को 5541 नए पॉजिटिव केस मिले, 168 लोगों की मौत हुई। 4887 लोग स्वस्थ हुए। कुल एक्टिव केस 74 हजार 480 थी।
– 29 मई को 1687 नए पॉजिटिव केस आए, 58 लोगों की मौत हुई। 4446 लोग स्वस्थ हुए। कुल एक्टिव केस की संख्या 31 हजार 110 है।
रियायत
– पुस्तक-स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की अनुमति।
– परचून की दुकाने 01 और 05 जून को सुबह आठ से दाेपहर एक बजे तक खुलेंगी।