उत्तराखंड में रेमडेसीवर, ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर सख्ती

उत्तराखंड में रेमडेसीवर, ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर सख्ती

तीन हजार वैक्सीन गुरुवार शाम तक राज्य में पहुंच जाएगी। अगले बाकि दिनों में सभी वैक्सीन पहुंच जाएगी। इसी तरह कोवैक्सीन की भी कमी नहीं होने दी जा रही है। 50 हजार को वैक्सीन राज्य को और मिली है। भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट के साथ ही तीसरी कंपनी की भी वैक्सीन मिलने वाली है। किसी भी तरह की वैक्सीन की ब्लैक मार्केटिंग नहीं होने दी जाएगी। कहीं से भी कोई शिकायत आएगी, तो ड्रग कंट्रोलर, स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन की टीम को भी लगा दिया गया है। सैंपलिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए तीन प्राइवेट लैब को सैंपलिंग की मंजूरी दी गई है।

उत्तराखंड सरकार ने साफ कर दिया है कि कोरोना संक्रमण के दौरान रेमडेसीवर, ऑक्सीजन न तो कमी होने दी जाएगी। न ही कालाबाजारी होने दी जाएगी। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सचिव स्वास्थ्य डा. पंकज कुमार पांडे ने बताया कि ड्रग कंट्रोलर, स्वास्थ्य विभाग के साथ ही प्रशासन को भी इस दिशा में लगा दिया गया है कि किसी भी स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों की कालाबाजारी न हो। राज्य में किसी भी तरह की सुविधाओं की कमी भी पेश नहीं होने दी जा रही है। रेमडेसीवर वैक्सीन की सप्लाई को सामान्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर 30 अप्रैल तक 13500 वैक्सीन का आवंटन किया गया है।

तीन प्लांट से सिर्फ 20 प्रतिशत सप्लाई ली जा रही है। शेष ऑक्सीजन यूपी, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों तक पहुंच रहा है। इसके अलावा बड़े अस्पतालों में प्लांट लगाए गए हैं। बीएचईएल हरिद्वार को भी प्लांट की मंजूरी दी गई है।

मुख्य सचिव ओमप्रकाश के दस दिन से कोरोना संक्रमित होने के मामले में अलग अलग बयान सामने आए। सूचना विभाग ने उनके पीएस के हवाले से  बताया कि वे दस दिन से संक्रमित रहे। दूसरी ओर सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने कहा कि मुख्य सचिव को किसी भी तरह के संक्रमण के लक्षण नहीं है और अभी भी नहीं हैं। ऐसे में कैसे कहा जा सकता है कि वे दस दिन से संक्रमित रहे।

सचिव स्वास्थ्य पंकज पांडे ने बताया कि देहरादून में जांच की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। अभी आठ हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। इसे बढ़ा कर अब दस हजार किया जा रहा है। राज्य में प्रतिदिन 50 हजार टेस्ट हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *