कोचिंग सेंटरों काे मिली राहत, 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति
राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 39 हजार 739 हो गई है। जबकि अभी तक 7092 मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को भी देहरादून जिले में सर्वाधिक 41 नए मरीज मिले। जबकि पिथौरागढ़ में 17, उत्तरकाशी में 15 और हरिद्वार में 10 नए मरीज मिले हैं। राज्य के अन्य सभी जिलों में दस से कम मरीज मिले हैं। राज्य भर में 280 मरीज इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए जिससे अब एक्टिव मरीजों की संख्या 2294 रह गई है।
उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों को राहत देते हुए अब राज्य बाजार हफ्ते में छह दिन खोलने का निर्णय लिया। बाजार मंगलवार से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे, जबकि मसूरी और नैनीताल मंगलवार का बंद रहेगा। सोमवार रात पौने दस बजे कैबिनेट मंत्री व सरकारी प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह ऐलान किया। राज्य में कोचिंग सेंटर और जिम अब 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे। हालांकि, इन दोनों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। सरकार ने साफ किया कि कोचिंग सेंटर और जिम दोनों को ही नियमित रूप से सेनेटाइज करना अनिवार्य होगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 120 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत हो गई।