RTO ऑफिस में बार-बार चक्कर काटने से मिलेगी राहत, अब एक ही काउंटर में ये होंगे काम
बीते दिनों परिवहन सचिव रंजीत सिन्हां ने आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो उन्होंने विभागीय अफसरों को निर्देश दिए थे कि लोगों को अपना काम करवाने के लिए यहां वहां न भटकना पड़े,इसके लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। उधर, आरटीओ कार्यालय द्वारा जल्द ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। यह करीब दस दिन तक चलेगा।
आरटीओ कार्यालय में अब लोगों को अपना काम करवाने के लिए इधर से उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सोमवार से यहां नई व्यवस्था लागू की गई है। जिसके तहत अब चालान, परमिट, नए पंजीकरण, रोड सेफ्टी के चालान, टैक्स जमा करने जैसे काम करवाने के लिए एक ही कमरे में काउंटर लगवा दिए हैं।